SSC GD Physical Test Details 2024 : कांस्टेबल PET & PST टेस्ट की संपूर्ण जानकारी यहां देखें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Physical Test Details 2024: कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के हजारों पदों के लिए आवेदन के बाद परीक्षा का आयोजन पूरा किया जा चुका है। परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद 3 अप्रैल 2024 को उत्तर कुंजी जारी होने के पश्चात अब सभी छात्रों के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट और आगे की प्रक्रियाओं का इंतजार है। यदि आप भी फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट को लेकर जानकारी तलाश कर रहे हैं, तो आप सभी छात्रों का इंतजार पूरा हुआ यहां पर आप सभी के लिए एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डीटेल्स 2024 से जुड़ा पूरा विवरण मिलने वाला है जिसे आप अंततः जुड़े रहकर अवश्य देखें।

SSC GD Physical Test Details 2024

फिजिकल टेस्ट को लेकर सभी छात्र परीक्षा के बाद लगातार तैयारी कर रहे हैं। यदि आप भी इस तैयारी में शामिल है, तो आपके लिए इंतजार होगा कि कब यह परीक्षा शुरू होने वाली है। सभी छात्रों का इंतजार जल्द समाप्त होगा, क्योंकि परीक्षा प्राधिकरण जल्द रिजल्ट जारी करते हुए मेरिट के आधार पर छात्रों को आगे की प्रक्रिया में शामिल करेगा। यदि आप भी जानने आए हैं, की फिजिकल टेस्ट कब होगा एवं कौन-कौन से टेस्ट आपको इस दौरान देने होंगे! इस प्रकार की जानकारी अंत तक बने रहकर आपको प्राप्त होने वाली है।

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के 26146 पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस भर्ती के मुताबिक विभिन्न आर्म्ड फोर्स में भर्ती की जाने वाली है। यदि आप भी परीक्षा देकर अच्छे अंक ला चुके हैं, तो आपके लिए अब मैरिट के आधार पर आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

इस भर्ती के दौरान सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसके बाद मेरिट में आने वाले छात्रों को फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में शामिल किया जाता है। अगर आप भी मेरिट के आधार पर चयनित होने वाले हैं, तो आपके लिए फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू करनी होगी। जल्द ही आपके लिए फिजिकल टेस्ट के आधार पर नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। जिसका पूरा विवरण आप नीचे बने रहकर देखने वाले हैं।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट 2024 कब शुरू होगा?

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट को लेकर सभी छात्रों का इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक एसएससी जीडी द्वारा अप्रैल 2024 तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस प्रकार से उम्मीद है कि जून 2024 तक फिजिकल टेस्ट का शुभारंभ किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में कई प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन होगा। इस प्रकार से उम्मीदवारों के लिए यह जानकारी काफी आवश्यक है जिसका वर्णन आपको नीचे विस्तार पूर्वक मिलने वाला है।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डीटेल्स 2024

एसएससी जीडी की फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। यदि आपने कंप्यूटर आधारित परीक्षा को पास कर लिया है तो आपके लिए फिजिकल हेतु आमंत्रित किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में कई प्रकार की प्रक्रियाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें दौड़ गोला फेंक छाती मैप इत्यादि होगा। यदि आप इन सभी का विस्तृत विवरण चाहते हैं, तो नीचे दी गई सारणी में आप सभी के लिए सभी प्रक्रियाओं का विवरण महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए देखने को मिल जाएगा, तो आप सभी नीचे दी गई जानकारी फिजिकल टेस्ट के विवरण हेतु अवश्य देखें।

  • सबसे पहले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए समय सीमा के आधार पर निश्चित दूरी तय करनी होगी। इस प्रकार से उन्हें आगे की प्रक्रिया हेतु चयनित किया जाएगा।
  • दूसरी प्रक्रिया के रूप में छाती और ऊंचाई मैप किया जाएगा, जिसमें न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा के आधार पर छात्रों के लिए चयनित किया जा रहा है।
  • सभी प्रकार की प्रक्रियाएं निश्चित समय और निश्चित दूरी के साथ की जाएगी। इस प्रकार से फिजिकल में आपके लिए इन सभी प्रक्रियाओं के विवरण को पूरा करते हुए आगे के मेडिकल हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

एसएससी जीडी पीएसटी ऊंचाई मानक

श्रेणी/लिंगऊँचाई की आवश्यकता (सेमी में)
पुरुष (सामान्य/ओबीसी)170
महिला (सामान्य/ओबीसी)157

एसएससी जीडी पीईटी 2024

एसएससी जीडी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
प्रकारपुरुष अभ्यर्थियों के लिएमहिला अभ्यर्थियों के लिए
लद्दाख क्षेत्र के अलावा अन्य उम्मीदवार24 मिनट में 5 किमी8 1/2 मिनट में 1.6 किमी
लद्दाख क्षेत्र के लिए7 मिनट में 1.6 किमी5 मिनट में 800 मीटर

एसएससी जीडी कांस्टेबल पीएसटी चेस्ट मानक

वर्गछाती (सेमी में)
सामान्य, एससी और ओबीसी उम्मीदवार (नीचे उल्लिखित उम्मीदवारों को छोड़कर)80 (अविस्तारित) / 5 (न्यूनतम विस्तार)
अनुसूचित जनजाति76 /5
गढ़वाली, कुमाऊँनी, डोगरा, मराठा, और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के उम्मीदवार78 /5
गोरखा प्रादेशिक प्रशासन77 /5

एसएससी जीडी मेडिकल टेस्ट 2024

एसएससी द्वारा फिजिकल टेस्ट संपन्न हो जाने के बाद सभी छात्रों को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। जहां पर मेडिकल ऑफिसर द्वारा सभी महिला और पुरुष उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। मेडिकल टेस्ट महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान रहेगा। इस प्रकार से सभी छात्रों के लिए मेडिकल टेस्ट हेतु विवरण केंद्र पर प्राप्त हो जाएगा।

Visual Acuity UnaidedUncorrected Visual AcuityRefractionColour Vision
Near VisionDistant VisionVisual correction of any kind is not permitted, even by glassesCP 2
Better EyeWorse EyeBetter EyeWorse Eye
N6N96/66/9

SSC GD Physical Test Details 2024 – FAQs

1. एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट कब शुरू होगा?

Ans. एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट जून 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है।

2. एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डेट क्या है?

Ans. एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डेट अब तक निर्धारित नहीं हुई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment